गोरखपुर मण्डल अधिवेशन में जौनपुर जेसीआई ने प्राप्त किये 18 पुरस्कार

 जौनपुर। गोरखपुर में आयोजित मण्डल के सबसे बड़े कार्यक्रम तीन दिवसीय 24वें मण्डल अधिवेषन में जेसीआई जौनपुर ने इतिहास रचते हुए सर्वश्रेष्ठ अध्याय सहित कुल 18 पुरस्कार प्राप्त किया। मण्डलाध्यक्ष जेसी एजीएफ राधे रमण जायसवाल के द्वारा ‘‘भव्य पुरस्कार वितरण’’  में जेसीआई जौनपुर को मण्डल का सर्वश्रेष्ठ एवार्ड अध्यक्ष जेसी राकेष जायसवाल को प्रदान किया। इसके साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ अध्याय अध्यक्ष का द्वितीय पुरस्कार अध्यक्ष जेसी राकेष जायसवाल को मिला। सर्वश्रेष्ठ जेसीज सप्ताह का प्रथम पुरस्कार एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम में भी प्रथम पुरस्कार मिला। जूनियर जेसी एक्टीविटी (जेजे विंग) ने भी उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त कर जेसीआई जौनपुर का मान बढ़ाया।
    व्यक्तिगत श्रेणी के पुरस्कारों में मण्डल में महिला एक्टीविटी के लिए प्रथम पुरस्कार जेसी नीतू गुप्ता को प्रदान किया गया एवं न्यू जेसी मेम्बर का उपविजेता पुरस्कार जेसी आषुतोष जायसवाल को मिला।
    मण्डल के रिकोगिनेषन एवार्ड में जेसीआई जौनपुर को सक्रिय अध्याय का पुरस्कार प्राप्त हुआ व जोन इवेन्ट्स आतिथ्य का तीन पुरस्कार जेसीआई जौनपुर ने प्राप्त किया। सौ प्रतिषत इफीसीयन्सी में 120 अंक प्राप्त कर जौनपुर को मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। एवार्ड बीडिंग में जौनपुर ने कुल 19 बीडिंग कर पुरस्कार प्राप्त किया।
    अध्यक्ष जेसी राकेष जायसवाल को ‘‘शाने पूर्वान्चल के सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। और अधिकतम रजिस्ट्रेषन का पुरस्कार जेसीआई जौनपुर को ही प्राप्त हुआ। वर्ष 2015 के ओ0 वाई0 पी0 का एवार्ड जेसी आषीष चैरसिया को मिला। एबल के ट्रेनिंग प्रोग्राम में सहभागिता का पुरस्कार जेसी नीरज अग्रहरि को मिला। जेसीआई में अपने योगदान के लिए जेसी रवि मिंगलानी, जेसी के के जायसवाल, जेसी आलोक सेठ को विषेष रूप से जेसीआई द्वारा पुरस्कृत किया गया।
    मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जेसीआई जौनपुर अपने अथक प्रयास से समाजसेवा करते हुए आम जनमानस में जेसीआई व जौनपुर दोंनो का सम्मान बढ़ाया है। उन्होने ने अध्यक्ष जेसी राकेष जायसवाल की भूरि-भूरि प्रंषसा करते हुए उनकी पुरी टीम को बधाई दी।
    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी रवि मिगंलानी, निवर्तमान अध्यक्ष शंषाक सिंह रानू, केके जायसवाल, रत्नेष गुप्ता, आलोक सेठ, सीए संजय गुप्ता, विवेक सेठी, अषीष चैरसिया, आषुतोष जायसवाल, गणेष साहू, अतुल गुप्ता, अभिताष गुप्ता, कृष्ण गोपाल, राजेन्द्र सेठ, संजय, नीरज, चेयरपर्सन मंजू जायसवाल, सोनी जायसवाल, स्वर्णिमा जायसवाल, नीलिमा गुप्ता, प्रतिमा साहू, नीतू गुप्ता, रत्ना सेठी, एकता गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related

Samaj.S.M.Masum 4561789752562854292

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item