झंकार ने आपके जीवन में एक नया रंग भर दिया : V.C

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के झंकार प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संगोष्ठी भवन में पुरस्कृत किया गया. परिसर के विद्यार्थियों के कला कौशल को निखारने के लिए रंगोली, पेंटिंग, कोलाज, नृत्य, गायन, नाटक, वाद- विवाद आदि प्रतियोगिताएँ ३० सितम्बर से ६ अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी कला प्रदर्शित की.
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अध्ययन के पश्चात जीवन की एक  नई पारी की शुरुआत करेंगे। कैरियर के कैनवास पर आपको स्वयं रंग भरना है. झंकार ने आपके जीवन में एक नया रंग भर दिया है. एक  सप्ताह की  प्रतियोगिता में जो सौहार्द और टीम भावना विकसित हुई है वो आपके भविष्य निर्माण में मददगार होगी। 
समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं  में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल, कुलसचिव डॉ बी के पाण्डेय, वित्त अधिकारी एम के सिंह और प्रो डी डी दुबे ने पुरस्कृत किया। 
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सौम्या, सृष्टि  द्वितीय श्रवण, पूर्णिमा, शमी तृतीय विशाखा, फरजाना, निशा और सुमन फेस पेंटिंग में प्रथम श्याली, सत्यम द्वितीय अनवर, सौरभ तृतीय अभिनव, रजत मेंहदी में प्रथम निवेदिता, दिव्या द्वितीय जया, सोनाली तृतीय श्वेता और सना कोलाज में प्रथम अपराजिता द्वितीय दीपक  तृतीय शशिकला एकल नृत्य में प्रथम स्नेहलता और निहारिका द्वितीय शिप्रा तृतीय स्वाति समूह नृत्य में प्रथम साइन ग्रुप द्वितीय माइक्रोबायोलॉजी ग्रुप तृतीय कोमल ग्रुप का रहा।
 एकल गायन में प्रथम लाल बहादुर द्वितीय  प्रिया तृतीय अनम  समूह गायन में प्रथम अमर भारती ग्रुप  द्वितीय कुमार पार्थ ग्रूप   तृतीय त्रिमूर्ति ग्रुप ने प्राप्त किया।
नाटक में प्रथम उड़ान ग्रुप द्वितीय   माइक्रोबायोलॉजी ग्रुप  तृतीय बायोटेक ग्रुप मूक अभिव्यक्ति में प्रथम सेवन स्टार ग्रुप वाद- विवाद में प्रथम  साक्षी  द्वितीय  खुशी  तृतीय प्रांशु और  रूपशंकर स्थान प्राप्त किया। 
सांस्कृतिक सचिव डॉ एच सी पुरोहित ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की.इस अवसर पर डॉ अविनाश पर्थिडकर ने स्वागत एवं डॉ आशुतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र, संगीता साहू, डॉ एस पी तिवारी,डॉ राजेश शर्मा,डॉ रजनीश भास्कर डॉ प्रदीप कुमार,, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ रुश्दा आजमी,डॉ कार्तिकेय शुक्ल, डॉ के एस तोमर  समेत विद्यार्थीगण मौजूद रहे.

Related

news 990758438757356712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item