ज़हर हो गया है गोमती नदी पानी : डॉ 0 इन्द्रमणि मिश्रा
https://www.shirazehind.com/2015/11/0_21.html
जौनपुर। नगर के बीच से बहने वाली आदि गंगा गोमती की हालत काफी नाजुक हो गयी है। इस नदी का पानी पीने योग्य तो दूर की बात नहाने लायक भी नही बचा है। इस नदी के पानी में आक्सीजन की भारी कमी आ गयी है और फिकल क्लोफार्म एक प्रतिशत के बजाया 20 हजार से एक तक पहुंच गया है। इसका खुलासा आई एस एम के अध्यक्ष व देश के जाने माने केमिकल इंजिनियर डा0 इन्द्रमणि मिश्रा ने किया है।
पीलीभीत जिले के गोमद ताल से निकलकर गाजीपुर जिले में गंगा में पूरी तरह से समाहित होने वाली आदि गंगा गोमती नदी दो दशक पूर्व तक जौनपुर नगर वासियों की लाइफ लाईन हुआ करती थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षो से बारिश कम होने और स्थानी नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के सारे गंदा पानी नदी में बहाने के कारण गोतमी नदी पूरी तरह से प्रदूषित हो गयी है। अब गोमती नदी की अस्मत को बचाने के लिए वाराणसी के संकट मोचन फाउण्डेशन के सहयोग से स्वच्छ गोमती अभियान जौनपुर स्वयं सेवी संस्था के लोग आगे आ गये है। आज इसी कड़ी में देश जाने माने केमिकल इंजिनियर डा0 इन्द्रमणि मिश्रा आज जौनपुर पहुंचे। उन्होने गोमती नदी की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि हम लोग आज से आदि गंगा को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करने जा रहे है।
इस मौके पर करंजाकला के ब्लाक प्रमुख प्रिशू सिंह स्वच्छ गोमती अभियान के गौतम गुप्ता ,राजवीर सिंह राजा, सैंकी श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
पीलीभीत जिले के गोमद ताल से निकलकर गाजीपुर जिले में गंगा में पूरी तरह से समाहित होने वाली आदि गंगा गोमती नदी दो दशक पूर्व तक जौनपुर नगर वासियों की लाइफ लाईन हुआ करती थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षो से बारिश कम होने और स्थानी नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के सारे गंदा पानी नदी में बहाने के कारण गोतमी नदी पूरी तरह से प्रदूषित हो गयी है। अब गोमती नदी की अस्मत को बचाने के लिए वाराणसी के संकट मोचन फाउण्डेशन के सहयोग से स्वच्छ गोमती अभियान जौनपुर स्वयं सेवी संस्था के लोग आगे आ गये है। आज इसी कड़ी में देश जाने माने केमिकल इंजिनियर डा0 इन्द्रमणि मिश्रा आज जौनपुर पहुंचे। उन्होने गोमती नदी की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि हम लोग आज से आदि गंगा को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करने जा रहे है।
इस मौके पर करंजाकला के ब्लाक प्रमुख प्रिशू सिंह स्वच्छ गोमती अभियान के गौतम गुप्ता ,राजवीर सिंह राजा, सैंकी श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

