जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसीया गांव मे शनिवार के दिन महिला प्रत्याशी को पर्चा उठाने के लिए धमकी दी गयी। बताते है कि नीलम भारद्वाज प्रधान पद की प्रत्याशी है जब वे प्रधानपुर गांव से अपनी घर की तरफ जा रही थी लोहगाजर-बहरीया गांव के बीच मे दो बाईक े पर सवार चार लोगो ने रोक कर महिला प्रत्याशी से पर्चा उठा लेने धमकी दिया। घटना की सूचना नीलम द्वारा स्थानीय थाने पर दे दिया गया है पुलिस घटना को संज्ञान मे लेकर जाॅच पड़ताल मे जुट गयी।