शीराजे हिन्द जौनपुर के ऐतिहासिक चेहलुम दिनांक 1 एव 2 दिसम्बर को
https://www.shirazehind.com/2015/11/1-2.html
जौनपुर। शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मोहम्मद साहब (स0अ0)के नवासे हजरत इमाम हुसैन(अ0)द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गयी शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी सभ्य परम्पराओं के अनुरूप इमामबाड़ा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भ्ंाुआ,पानदरीबा रोड,जौनपुर पर मनाया जाता है,इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 1 एवं 2 दिसम्बर 2015 को मनाया जायेगा ।
इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है,जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या में यहाॅं उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन(अ0)को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ दिनांक 1 दिसम्बर को 8 बजे रात में इमाम चैक पर ताजिया रखने से होगा,तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है।प्रातः 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम करेगी ।
दूसरे दिन 2 दिसम्बर को कार्यक्रम का आरम्भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी,जो एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड,काजी की गली,मस्जिद तला रोड,पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा ।
हाजी सै0असगर हुसैन जैदी,कार्यकारी मुतवल्ली ने बताया कि कार्यक्रम के सम्बन्ध में शासन तथा प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।श्री कलीम जैदी के अनुसार गत वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी जौनपुरेअज़्ाा डाट काम पर पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा ।
श्री जैदी ने उक्त ऐतिहासिक चेहलुम के अवसर पर प्रशासन से पेयजल,विद्युत आपूर्ति,सफाई एवं नागरिक सुविधाये उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है तथा उक्त कार्यक्रम को सौहार्द्रपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए जिले के समस्त नागरिकों से सहयोग करने की भी अपील की है ।
इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है,जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या में यहाॅं उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन(अ0)को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ दिनांक 1 दिसम्बर को 8 बजे रात में इमाम चैक पर ताजिया रखने से होगा,तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है।प्रातः 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम करेगी ।
दूसरे दिन 2 दिसम्बर को कार्यक्रम का आरम्भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी,जो एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड,काजी की गली,मस्जिद तला रोड,पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा ।
हाजी सै0असगर हुसैन जैदी,कार्यकारी मुतवल्ली ने बताया कि कार्यक्रम के सम्बन्ध में शासन तथा प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।श्री कलीम जैदी के अनुसार गत वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी जौनपुरेअज़्ाा डाट काम पर पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा ।
श्री जैदी ने उक्त ऐतिहासिक चेहलुम के अवसर पर प्रशासन से पेयजल,विद्युत आपूर्ति,सफाई एवं नागरिक सुविधाये उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है तथा उक्त कार्यक्रम को सौहार्द्रपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए जिले के समस्त नागरिकों से सहयोग करने की भी अपील की है ।