बच्चों से बड़ा लगाव रखते थे चाचा नेहरू: आरती सिंह
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_193.html
जौनपुर।
डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले शनिवार को गौराबादशाहपुर के बिथार के
पंचायत भवन में बाल दिवस के अवसर पर एक कला एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन
हुआ। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग
किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि देश के
प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है।
बच्चे इन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे। देश के प्रधानमंत्री होने
के साथ-साथ उन्हें बच्चों से बड़ा लगाव था। इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को
बाल दिवस के रूप में घोषित कर दिया।
प्रतियोगिता
का परिणाम भी दोपहर बाद घोषित कर दिया गया जिसमें नन्दिनी प्रथम, जैकी
द्वितीय और अभिषेक, प्रीति कुमारी व ज्ञान चन्द तृतीय स्थान पर रहे। अंत
में कोआर्डिनेटर अजीत कुमार ने बच्चों के अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट
किया।
इस अवसर पर विरेंद्र कुमार, धैर्यतोष राव, अब्दुल्लाह सहित डीडीएस के कई लोग मौजूद रह