अब जौनपुर में होने सभी बड़े कार्यक्रमो का शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम करेगा सीधा प्रसारण
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_609.html
जौनपुर। शुक्रवार की शाम जौनपुर नगर के जेसिज चैराहे पर स्थित एक मैरेज लान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा श्री चित्रगुप्त पूजन और सम्मान समारोह का विशाल आयोजन किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम का शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम की टीम ने सीधा प्रसारण किया। यह दूसरा कार्यक्रम था जिसका सफल लाईव टेलिकास्ट हमारी टीम ने किया है। तीन घंटे से अधिक समय तक का सीधा प्रसारण करने वाली टीम में मेरे साथ अजय पाण्डेय, कुवंर नितिश के साथ प्रेस फोटो ग्राफर संजय चौरसिया ने पूरा सहयोग किया। इस सफलता के बाद अब जिले होने वाले सभी कार्यक्रमो का सीधा प्रसारण शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम की टीम करेगी।