10 जनवरी को होगा मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन का मूली, सब्जी, पुष्प प्रदर्शनी

 जौनपुर। मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की जाने वाली जौनपुरी मूली, साग-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 10 जनवरी 2016 को नगर के उर्दू बाजार स्थित एक पीजी कालेज के प्रांगण में सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि मूली सहित अन्य साग-सब्जियों के उत्पादन के लिये 80 से 90 दिन का समय लगता है जिससे अभी से सार्वजनिक सूचना दिया जा रहा है। इतिहास में जौनपुर की मूली अपने आकार व वजन से कभी विश्व प्रसिद्ध हुआ करती थी जो अब लुप्त हो रही है। पुनः स्थापित करने एवं किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष के जनवरी माह के दूसरे रविवार को जौनपुर मुली, साग-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इस बाबत शनिवार को हुई बैठक में उपस्थित लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेन्द्रनाथ सेठ, घनश्याम साहू, मो. मुमताज, सोमेश्वर केसरवानी, सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा, शत्रुघ्न मौर्य, अशफाक हुसैन, केवल चन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र प्रधान, अशोक अग्रहरि, रामेश्वर केसरवानी, सतीश चन्द्र मोदनवाल, डा. एचयू खान, ओम प्रकाश सिंघानिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

religion 7875697634350362822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item