आँख पर पट्टी बांधकर पढ़ता लिखता है जौनपुर का 14 वर्षीय बालक

जौनपुर। कल्पना से भी परे बन्द आँखों से देख लेने की अदभूत क्षमता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिले के पुराना पानदरीबा निवासी संजीव चौरसिया के 14 वर्षिय पुत्र काशीनाथ चौरसिया ने जिसे देख लोग आश्चर्य चकित रह गये। काशी इस समय 9वीं कक्षा का छात्र है जिसने छः दिनों का प्रतिदिन 5 घण्टे का योगा क्लास किया है उक्त योगा मेें कमेस्ट्री , ईश प्रार्थना, डासिंग  योगा, आई टेस्ट, ओम का जाप और अधिक शोर में स्लिपिंग योगा शामिल था। 6 दिन के अभ्यास के बाद अब काशीनाथ बन्द आँखो पर पट्टी बाँध कर किसी भी कागज को देखने पर उसका रंग और उस पर लिखे हुए शब्दों का स्याही के रंग के साथ पढने लगता है ऐसा कैसे सम्भव है इसके जवाब में काशीनाथ ने बताया कि यह एक विज्ञान है जिसे अभ्यास द्वारा आन्तरिक शक्ति को जागृत किया जाता है। इसमें मन को एकाग्र होना जरूरी है काशी की माता माया चौरसिया अपने पुत्र में इस तरह की अद्भूत शक्ति जागृत होने से बहुत प्रसन्न  है वही उनके दादा - दादी इस अद्भूत शक्ति को देखकर फूले नही समा रहे है।

Related

talents 8281818041054931748

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item