छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की गई दिलायी शपथ

 जौनपुर। आज सुबह परिवहन विभाग द्वारा आयोजित जन जागरूकता रैली की शुरूआत हुआ। जिसमें बी0आर0पी0 इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 सुबास सिंह, जनक कुमारी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 जंग बहादुर सिंह, ए0आर0टी0ओ प्रर्वतन लक्ष्मण प्रसाद, प्रशासन सूरज राम पाल, पी0टी0ओ0 मानवेन्द्र सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। इसके अलावा अन्य विद्यालयों में भी शपथ दिलाई गयी। सर्वप्रथम मैराथन दौड़ का आयोजन बी0आर0पी0 इंटर कालेज पर राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा किया गया। परिवहन कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सूरज राम पाल ने बताया कि सभी लोग यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करे, बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए तथा बिना वैद्य ड्राइविंग लाइसेन्स प्राप्त किये कोई वाहन नही चलाये। बिना हेलमेट के मोटर साइकिल स्कूटर नही चलाये। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे तथा अन्य को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे। खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नही करे। व्यस्क होने के पश्चात वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों का सम्मान करे। नशे की स्थिति में कभी भी वाहन का संचालन नही करे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करे। वाहनों का स्टंट आदि नही करे। तेज गति से वाहन नही चलाये। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन लक्ष्मण प्रसाद ने सभी से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें। गोष्ठी का संचालन राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद सिंह, अजीत, अकील बाबू, अनूप, आशादेवी, सतीश तिवारी, चन्द्रकला, जफर, सजिद, प्रवर्तन दल के सिपाही अरूण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, देवनरायण यादव, सुशील यादव, अशोक सिंह, टी0बी0लाल श्रीवास्तव सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित रहें।   



Related

Samaj.S.M.Masum 8323481427831831799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item