अखण्ड रामायण पाठ 24 व भण्डारा 25 को
https://www.shirazehind.com/2015/11/24-25.html
जौनपुर। शिव सेवा संस्थानम् द्वारा अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 24 नवम्बर दिन मंगलवार को होगा। पाठ की समाप्ति 25 नवम्बर दिन बुधवार को होगी जिसके बाद विशाल भण्डारा आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम बाबा शोभनाथ मंदिर रामबाग विशेषरपुर में होगा। उन्होंने समस्त भक्तजनों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है। स्वामी अम्बुजानन्द की देख-रेख में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पुजारी काल बाबा, सत्य नारायण यादव, मिठाई लाल प्रजापति, कृष्णा राय, ब्रह्मदेव प्रजापति, महेन्द्र भारती, सुनील ग्रहरि, सुरेश सोनकर सहित तमाम लोग लगे हुये हैं।

