शार्ट सर्किट से कैण्टीन में लगी आग
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_219.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित कैन्टीन में बीती रात शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रूपये के सामान जलकर राख हो गये जिसकी जानकारी दुकानदार को आज सुबह हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल यादव नामक व्यक्ति दीवानी न्यायालय परिसर में कैण्टीन चलाता है। बीती रात किसी समय शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी जिसके चलते फ्रीज सहित उसमें रखा सारा सामान, कपड़े, नगदी जलकर राख हो गया। सुबह दुकान से निकलते धुंए को देखकर घटना की जानकारी हुई।

