महिला कर्मियों की ड्यूटी न लगायी जायः अरविन्द शुक्ल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_859.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये पत्रक के माध्यम से मांग किया गया कि निर्वाचन में महिलाओं की ड्यूटी न लगायी जाय जबकि पूर्व की भांति महिलाओं की ड्यूटी दूरस्थ ब्लाकों में लगायी गयी है। यदि अपरिहार्य हो तो महिलाओं की ड्यूटी उनके गृह ब्लाक या सटे ब्लाक में लगायी जाय। यह भी मांग की गयी कि निर्वाचन में ड्यूटी लगी रहने के मतदान कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। मतदान कर्मियों के मतदान हेतु उचित व्यवस्था दी जाय जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। प्रतिनिधिमण्डल में रविचन्द यादव, लाल साहब यादव, रामदुलार यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।

