जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट 3 घायल
https://www.shirazehind.com/2015/11/3.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रासीपुर गांव मे बुध्दवार को खेत मे मेड़ बाधने के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी जिसमे 2 महिला सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये।
बताते है कि राजबली और सुरेन्द्र प्रताप के बीच कुछ वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था कि शाम को खेत के मेड़ बाधने को लेकर दोनो पक्षो मे मारपीट हो गयी जिसमे राजबली उम्र 50 वर्ष पुत्र खरभान शिल्पा उम्र 35 वर्ष पत्नी सुधाकर हर्षिता उम्र 14 वर्ष पुत्री उदय प्रताप निवासी रासीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गये घायलो ने घटना कि सूचना स्थानीय थाने पर दिया पुलिस ने सभी घायलो का डाक्टरी मुआइना तथा प्राथमिक उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराने बाद पुलिस ने आरोपियो के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर जाॅच पड़ताल मे जुट गयी।
बताते है कि राजबली और सुरेन्द्र प्रताप के बीच कुछ वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था कि शाम को खेत के मेड़ बाधने को लेकर दोनो पक्षो मे मारपीट हो गयी जिसमे राजबली उम्र 50 वर्ष पुत्र खरभान शिल्पा उम्र 35 वर्ष पत्नी सुधाकर हर्षिता उम्र 14 वर्ष पुत्री उदय प्रताप निवासी रासीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गये घायलो ने घटना कि सूचना स्थानीय थाने पर दिया पुलिस ने सभी घायलो का डाक्टरी मुआइना तथा प्राथमिक उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराने बाद पुलिस ने आरोपियो के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर जाॅच पड़ताल मे जुट गयी।