संदिग्ध परिस्थितियो मे पति की मौत पत्नी गम्भीर

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गांव मे गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियो मे पति की मौत हो गयी साथ में  पत्नी की हालत गम्भीर हो गयी। बताते है कि प्रदीप उम्र 22 वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव कि शादी उर्मिला के साथ लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी तथा गवना लगभग 22 दिन पूर्व आया था। गुरुवार के दिन किसी बात को लेकर आपस मे विवाद हो गया प्रदीप ने सिंदुर घोल कर खुद पिया और अपनी पत्नी को भी पिलाया इसके बाद उसकी मौत नही हुआ तो कुछ देर बाद फाॅसी लगाकर लटकने लगा पति को लटकता देख पत्नी ने शोर मचाया शोर सुनकर आसपास के मौके पर पहुंचकर उसे फासी के फंदे से मुक्त करानंे के बाद उसे े स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये जहाॅ पर  प्राथमिक उपचाार के बाद डाक्टरो कि टीम ने उसकी गम्भीरवस्था को देखते हुए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया जहाॅ पर उसकी मौत हो गयी। तथा पत्नी कि हालत गम्भीर बनी हुयी है।


Related

news 4657095871130290819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item