भूत प्रेत के चक्कर मे मारपीट
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_329.html
जलालपुर-स्थानीय थाना क्षेत्र के राजेपुर
त्रिमुहानी गांव मे गुरुवार के दिन भूत प्रेत के चक्कर मे मारपीट हो गयी।
प्रथम पक्ष सहनाज बानो ने बताया कि मैने एक नई गाड़ी कुछ दिन पूर्व खरीदा
था उस गाड़ी पर मेरे पट्टीदार परबीन वेगम ने किसी ओझा के द्वारा भूत प्रेत
करा दिया था इस बात का पता मुझे उस समय लगा जब मै सक बस एक ओझाा के पास
गयी तो उसने परवीन वेगम का नाम बताया इसी बात को लेकर गुरुवार के दिन दोनो
पक्षो मे कहासुनी के बाद मार पीट हो गयी जिसमे मेरा बेटा शेख अरसद उम्र 4
माह घायल हो गया तथा सहनाज बानो तथा शकिला वेगम को हल्की चोटे आयी। घायलो
द्वारा घटना कि सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया गया घायलो डाक्टरी मुआाइना
तथा इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया पुलिस मुकदमा
दर्ज कर जाॅच पड़ताल मे जुट गयी।