मारपीट मे महिला घायल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_424.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा गांव के दलित बस्ती मे शुक्रवार के दिन मारपीट मे एक महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी। बताते है कि अनिल पुत्र पंचम अपनी मोबाइल चार्ज करने हेतु पड़ोस मे गया था कि वहा पर मौजूद राजेश विजली रिंकू पुत्रगण शामा से मोबाइल चार्ज करने को लेकर विवाद हो गया अनिल जब अपने घर आया तो उपरोक्त लोग लाठी डन्डे लेकर अनिल के घर पर चढ़ आये अनिल मौका देख फरार हो गया और उसकी भाभी धीना उम्र 30 वर्ष पत्नी राजकुमार को मारने पीटने लगे जिससे उसके सिर मे चोट लगने से वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी। घायल ने घटना कि सूचना स्थानीय थाने पर दिया पुलिस ने घायल का इलाज तथा डाक्टरी मुआइना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया जहाॅ पर डाक्टरो की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे के लिए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाॅच पड़ताल मे जुट गयी।