व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिमकार्ड एवं मोटरसाइकिल बरामद
    जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी व्यवसायी वीरेन्द्र सेठ से मांगी गयी रंगदारी को लेकर गम्भीर हुई पुलिस ने अंततः सफलता पा ली। यही कारण रहा कि घटना में प्रयुक्त मोबाइल सहित बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 22 व 23 नवम्बर को बाजार के व्यवसायी विरेन्द्र सेठ से 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी जिसकी शिकायत पर आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच टीम सहित महाराजगंज पुलिस को लगाया गया। पुलिस ने व्यवसायी को धमकी देने वाले बदमाश को पीडि़त विरेन्द्र सेठ की दुकान से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब सीबी जेड मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एएन 0124 सुजानगंज की तरफ से दुकान के सामने आकर रूका। इस दौरान उसके दो अन्य साथी भी पकड़ लिये गये जबकि एक अन्य सतीश सरोज पुत्र हरिनाथ सरोज निवासी ग्राम सवंसा थाना महाराजगंज मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल हो गया। फिलहाल इस दौरान घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल जो बरसठी थाने में लूटी गयी है, को बरामद किया गया। पकड़े गये बदमाशों में गगन उर्फ रत्नेश सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी पहसना थाना सिकरारा, मुरारी मिश्रा पुत्र रामजीत मिश्रा निवासी लमहन थाना महाराजगंज और रोहित तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी बसरई थाना सुजानगंज हैं। इनके पास से सीबीजेड मोटरसाइकिल यूपी 62 एएन 0124 के अलावा घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद हुआ है। उपरोक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शिवशंकर सिंह प्रभारी स्वाट क्राइम ब्रांच व संजीव सिंह थानाध्यक्ष महाराजगंज सहित आरक्षी अमित सिंह, रामकृत यादव, जयशील तिवारी, आरक्षी ओपी जायसवाल (सर्विलांस सेल) के अलावा सुशील सिंह, प्रदीप यादव, वेद प्रकाश राय, छोटे लाल राय, विनोद सिंह, अरविन्द पाठक (स्वाट टीम क्राइम ब्रांच जौनुपर) शामिल रहे।

Related

news 2113894070165841808

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item