व्यापारियों ने राष्ट्रपति को भेजा 4 सूत्रीय मांगों का पत्रक
https://www.shirazehind.com/2015/11/4_22.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्टेªट को सौंपा गया। सौंपे गये पत्रक के अनुसार गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स को लागू करने के पूर्व व्यापारियों व व्यापार मण्डल को उसकी कानूनी बारीकियों से अवगत कराया जाय। वायदा कारोबार पर रोक लगायी जाय। आनलाइन टेªडिंग बन्द हो। फारेन इन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) को रोका जाय। प्रतिनिधिमण्डल में अशोक साहू, अमरनाथ मोदनवाल, शिव कुमार साहू, अकील अंसारी, मुकेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, संजय केडिया, अनवारूल हक, गुलजारी लाल गुप्ता, विवेक सिंह, राजेश यादव, लक्ष्मीकांत यादव, लाल बिहारी यादव सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।

