101 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की कमेटी घोषित
https://www.shirazehind.com/2015/11/101.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ (एटक) का 46वां राज्यस्तरीय महासम्मेलन का समापन हो गया जिसकी अध्यक्षता कामरेड रामनाथ यादव, वीके अवस्थी, ओपी तेवरिया ने किया। इस मौके पर कारपोरेशन कर्मचारियों व प्रदेश्वासियों के बेहतर भविष्य के लिये विभिन्न मुद्दों पर 22 प्रस्ताव पास हुआ जिसका उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस दौरान 101 सदस्यीय प्रदेशकार्यकारिणी पदाधिकारी चुने गये जिसके अनुसार कामरेड केशव सिंह रावत कोषाध्यक्ष, रामेश्वर प्रसाद सहायक, रामनाथ यादव अध्यक्ष, ओपी तेवरिया कार्यवाही अध्यक्ष, कन्हई राम, विनोद भट्ट, अशर्फी लाल, वीके अवस्थी उपाध्यक्ष, सदरूद्दीन राना मुख्य महामंत्री, महेन्द्र राय महामंत्री, जवाहर लाल विश्वकर्मा, अजय सिंह, सूर्यदेव पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार उप महामंत्री, रामलाल पाल, सुशील श्रीवास्तव, दुर्गविजय सिंह, राम कृपाल यादव मंत्री चुने गये। अन्त में स्वागत मंत्री का. अश्वनी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, उद्घाटनकर्ता, सहयोगी संगठन के साथियों सहित समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वागत समिति के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, महेन्द्र राय, अजय सिंह, विजय गुप्ता, हेमंत श्रीवास्तव, कमला पाण्डेय, विजय चैहान, संतराम, चन्दन राम, आजाद चन्द्रशेखर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

