बक्शा, सिंगरामऊ व बदलापुर में मतदाताओं के साथ एसपी ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_281.html
जौनपुर। एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत दर्जनों गांवों में मतदाताओं के साथ बैठक करके सीधा संवाद किया गया। इसी क्रम में बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर, सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंघावल व बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में गोष्ठी की गयी। इस मौके पर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी गयी। गोष्ठी में अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण अरुण श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार पाण्डेय, मछलीशहर राम प्रसाद सिंह यादव, मडि़याहूं हितेन्द्र कृष्ण सहित सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

