अज्ञात वाहन से बाइक सवार युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_792.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज तिराहे के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर जुटे लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। इस पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

