चराचर जगत की सुख शान्ति के लिये निकली कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_137.html
खेतासराय (जौनपुर)। नगर के डोभी मोहल्ला में आयोजित शतचंडी महायज्ञ का
शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा से हुआ।बड़ी संख्या में महिलाओं और कन्याओं
ने ब्रह्माण्ड का प्रतीक कलश को सिर धारण किये कलश यात्रा में शामिल
हुई।कलश यात्रा का शुभारम्भ ज्ञानानन्द महाराज के कलश पूजन से हुआ।
सीताराम बाबा बेलपत्रधारी के सानिध्य में बजरंग सेना द्वारा धर्मरक्षा,गोरक्षा और प्राणीचीत शुद्धता हेतु डोभी मोहल्ला में मां शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।यह महायज्ञ 8 दिसम्बर तक चलेगा।मौके पर उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने कलश यात्रा का शुभारम्भ केशरिया ध्वज दिखाकर किया।कलश यात्रा के साथ दर्जनों युवक हाथ में केशरिया ध्वज लिये चल रहे थे।
मुख्यमार्ग होते कलश यात्रा कन्या इण्टर कालेज के पास हनुमान मंदिर पहुंचा।फिर उसी मार्ग से वापस होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न हो गया।इस मौके पर मनोजकुमार श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव दद्दा, संदीप मौर्य,शशिभूषण मिश्र, हेमंत राजभर,जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय,संजय विश्वकर्मा आदि मुख्यरूप से रहे।
सीताराम बाबा बेलपत्रधारी के सानिध्य में बजरंग सेना द्वारा धर्मरक्षा,गोरक्षा और प्राणीचीत शुद्धता हेतु डोभी मोहल्ला में मां शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।यह महायज्ञ 8 दिसम्बर तक चलेगा।मौके पर उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने कलश यात्रा का शुभारम्भ केशरिया ध्वज दिखाकर किया।कलश यात्रा के साथ दर्जनों युवक हाथ में केशरिया ध्वज लिये चल रहे थे।
मुख्यमार्ग होते कलश यात्रा कन्या इण्टर कालेज के पास हनुमान मंदिर पहुंचा।फिर उसी मार्ग से वापस होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न हो गया।इस मौके पर मनोजकुमार श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव दद्दा, संदीप मौर्य,शशिभूषण मिश्र, हेमंत राजभर,जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय,संजय विश्वकर्मा आदि मुख्यरूप से रहे।

