वैट के छापे व सर्वे का किया जाय बहिष्कारः दिनेश टण्डन
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_846.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई जहां वैट के छापे व सर्वे का सम्पूर्ण बहिष्कार का आह्वान करते हुये श्री टण्डन ने कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर से आने वाले माल पर मण्डी शुल्क नहीं लगाना चाहिये। साथ ही सचल दल द्वारा धनराशि 40 प्रतिशत से घटाकर टैक्स का डेढ़ गुना किया जाय। टोल टैक्स पूर्णतया समाप्त हो, जीएसटी एक सिंगल प्वाइन्ट लगे, गल्ला, तिलहन, गुड़, कपड़ा, जीवनरक्षक दवा आदि जीएसटी से मुक्त रखी जाय। बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस ली जायं व बिजली कटौती बन्द की जाय। हाऊस व वाटर टैक्स के बढ़े टैक्स को वापस लिया जाय। श्री टण्डन ने बताया कि इन सभी का विरोध करते हुये 1 दिसम्बर को दिन 11 बजे पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा के आह्वान पर व्यापारी धरना-प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। अन्त में जिला महामंत्री रवि मिंगलानी ने बताया कि 29 दिसम्बर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक गोरखपुर में है जिसके तहत व्यापारी एक दिन पूर्व वहां के लिये प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष गुप्त, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवारी, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि, राधेरमण जायसवाल, बनवारी लाल गुप्त, विकास शर्मा, रामकुमार साहू, दीपक चिटकारिया, रवि श्रीवास्तव, अशोक बैंकर, सतीश सेठी, प्रदीप जायसवाल, अनुभव मिश्रा, सुरेन्द्र सिंघानिया, अरशद कुरैशी, संजय जंडवानी, संजीव यादव, संजय बैंकर, चन्द्र प्रकाश, पारसनाथ साहू, श्याम बहादुर, विनीत अग्रवाल, जगदीश गाढ़ा, हेमन्त जायसवाल के अलावा तमाम व्यापारी वर्ग के लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रवि मिंगलानी ने किया।

