जियारत पर जाने का है बहुत महत्वः मुस्तफा
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_145.html
जौनपुर। कर्बला इराक अरबईन (चेहल्लुम) पर जियारत पर जाने का बहुत महत्व है। चेहल्लुम का यह विशेष कार्यक्रम जिसमें पूरे विश्व से करोड़ों दर्शनार्थी जियारत के लिये जाते हैं, गत वर्ष 4 करोड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। उक्त बातें जौनपुर अजादारी काउंसिल के सै. मो. मुस्तफा ने कही। इन्होंने गत वर्ष कर्बला इराक में चेहल्लुम पर जियारत किया था। इस बार ये अपने भाई हुसैन मुजत्बा कायम सहित अन्य लोगों के साथ इराक गये। इस अवसर पर सै. मो. हसन, एएम डेजी, असलम नकवी, तहसीन अब्बास, इसरार हुसैन, मिर्जा जावेद सुल्तान, असगर जैदी, समीर अली, नासिर रजा, डा. हाशिम खां, मो. मुस्लिम हीरा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

