करेंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_690.html
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर के पास शनिवार को बिजली के पोल में अचानक उतरे करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जिसके बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी एक युवक आज सुबह मंदिर की तरफ से कहीं जा रहा था कि रास्ते में विद्युत पोल से स्पर्श हो गया। इसी दौरान खम्भे में हाई वोल्टेज करेंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना की जानकारी होने पर जुटे लोगों ने किसी तरह युवक को खम्भे से अलग किया जिसके बाद मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।

