एनसीसी परेड आयोजित, कई कैडेट किये गये सम्मानित

 जौनपुर। नगर के टीडी इण्टर कालेज में 96 यूपी बटालियन एनसीसी के अन्तर्गत एनसीसी परेड का आयोजन हुआ जहां 96 व 98 यूपी बटालियन सहित एनसीसी के चुनिंदा कैडेटों ने मार्च पास्ट किया जिसका सलामी मेजर एसपी सिंह ने लिया। मार्च पास्ट टीम की कमान विनीता यादव ने किया जहां ग्रुप 1 की कमान कृष्ण कुमार जायसवाल, 2 की कमान सुनीता सिंह, 3 की कमान अनामिका सिंह और पायलट की कमान क्रमशः सिमरन साव व मांशी सिंह ने संभाली। कार्यक्रम के दूसरे चरण में गुब्बारा बचाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां निधि यादव प्रथम रही। वहीं जूनियर वर्ग में प्रिया यादव व माला संयुक्त रूप से विजेता रही। एनसीसी दिवस के इस अवसर पर फस्ट आफिसर रमेश चन्द्र सिंह ने बटालियन की उपलब्धियों को विस्तार से बताया जिसमें सत्र 2014-15 में नेशनल शूटिंग में अनामिका सिंह व सुनीता सिंह ने गोल्ड मेडल और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। साथ ही गया प्रसाद व राकेश कुमार ने नेशनल में गोल्ड और ब्रांस मेडल प्राप्त किया। साथ ही आरडीसी परेड में विनीता यादव व सिमरन साव ने हिस्सा लिया। टीएससी दिल्ली में हेमा मौर्या, पूर्णिमा साहू व मो. रिजवान ने हिस्सा लिया। सत्र 2015-16 में मंगल गौड़ ने गोल्ड मेडल 800 मीटर दौड़ में प्राप्त किया। इस साल आरडीसी में 2 छात्र निर्भय शर्मा व विवेक यादव का चयन हुआ जिस पर सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चीफ आफिसर जनार्दन सिंह ने किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर केवी भण्डारी, वीएचएम दीपक कुमार, सूबेदार तुरी सिंह, नायब आरबी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिहं ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 4382501453036919934

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item