मोदनसेन जयंती पर नये पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_945.html
जौनपुर। मोदनवाल समाज शाहगंज द्वारा शनिवार को महाराज मोदनसेन जी की जयंती मनायी गयी जहां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीराम आर्य ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात् समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महामंत्री शिवेन्द्र मोदनवाल, कोषाध्यक्ष विष्णु नारायण मोदनवाल, युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल, महामंत्री श्रेयांश मोदनवाल, राजेन्द्र मोदनवाल, ओम प्रकाश मोदनवाल, शेखर, भुवनेश्वर, विशाल सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

