कार्तिक पूर्णिमा व गुरूनानक जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_185.html
जौनपुर। पावन कार्तिक पूर्णिमा एवं भगवान नानकदेव के 546वें प्रकाशोत्सव को लेकर शाहगंज तहसील क्षेत्र के गैरवाह पश्चिम का पूरा गांव में मंगलवार को संगोष्ठी आयोजित हुई जहां अध्यक्षता करते हुये जूरी जज डा. दिलीप सिंह ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिन चन्द्रमा अपने सम्पूर्ण कलाओं एवं सम्पूर्ण रोशनी के साथ प्रकाशित होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सिक्खों के आदि गुरू भगवान नानकदेव विश्व के अद्भुत प्रकाशपुंज व सारी मानवता के लिये वंदनीय हैं। इसके अलावा महंथ राम आसरे, त्रिवेणी सिंह, प्रशांत, आशा, अमर, पद्मा, विपिन, शिप्रा, अलका सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व एवं भगवान नानकदेव का जीवन चरित्र हमें बुराइयों से दूर रहने के लिये प्रेरित करता है। इस अवसर पर शिवम, सोनल, राजेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, देव नारायण पाण्डेय, दीन दयाल प्रजापति, रवि सिंह, दयाराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

