डम डम डमरू बाजा भोले शंकर का...
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_207.html
हैदराबाद (सं.) 29 नवम्बर। नगर के अलवाल में विट्ठल राव के सौजन्य से माता की चैकी का आयोजन हुआ जहां जै माता दी भजन मण्डली के भजन गायक चरन सिंह धर्म भाई ने पूरी रात श्रोताओं को बांधे रखा। उनके भजनों पर लोग भाव-विभोर हो गये। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ दर्जनों भजनों की प्रस्तुति की।
इस दौरान देखा गया कि जब उन्होंने ‘डम डम बाजा डमरू भोले शंकर का’ भजन गाया तो श्रोताओं ने बम बम भोले शंकर का उदघोष करना शुरू कर दिया। श्रोताओं की मांग पर चरन सिंह धर्म भाई ने ‘लाल चोला अम्बे का मेरे मन को लुभाता है’ भजन प्रस्तुत किया तो उपस्थित लोगों ने जै माता दी जयकारा लगाया।
भजन पूरी रात चलता रहा जहां श्रोता भक्ति रस की गंगा में गोता लगाते रहे। चरन सिंह के साथ वाद्य यंत्र पर नरसिंह राव, रामचन्द्र, राहुल लोहरे, राम किशन आदि थे। इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान देखा गया कि जब उन्होंने ‘डम डम बाजा डमरू भोले शंकर का’ भजन गाया तो श्रोताओं ने बम बम भोले शंकर का उदघोष करना शुरू कर दिया। श्रोताओं की मांग पर चरन सिंह धर्म भाई ने ‘लाल चोला अम्बे का मेरे मन को लुभाता है’ भजन प्रस्तुत किया तो उपस्थित लोगों ने जै माता दी जयकारा लगाया।
भजन पूरी रात चलता रहा जहां श्रोता भक्ति रस की गंगा में गोता लगाते रहे। चरन सिंह के साथ वाद्य यंत्र पर नरसिंह राव, रामचन्द्र, राहुल लोहरे, राम किशन आदि थे। इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

