जौनपुर। सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अधोरान्ना परो मंत्र, नास्ति तत्वमï् गुरौ परम... अखण्ड संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में धर्म बन्धुओं ने सहभागिता की। लगातार 24 घण्टे चले अखण्ड संकीर्तन से परिवेश पावन व श्रद्घा से अभिभूत हो उठा। अधोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम व गुरूपद बाबा संभव राम के पूजन-अर्चन तथा हवन के साथ संकीर्तन का समापन हुआ।