राजकुमारी, बेबी सहित सैकड़ों प्रत्याशियों ने किया नामांकन
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_296.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले 376 ग्राम प्रधान के पदों के चुनाव हेतु शुक्रवार को भारी संख्या में लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जनपद के धर्मापुर, मुफ्तीगंज, जलालपुर, डोभी, केराकत व सिरकोनी विकास खण्ड के प्रधान पद के लिये होने वाले चुनाव के बाबत नामांकन का आज दिन रहा। 1 दिसम्बर को होने वाले इन ब्लाकों के लिये नामांकन कार्य प्रातः 8 बजे से शुरू हुआ जहां प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उपरोक्त ब्लाकों से मिली जानकारी के अनुसार आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या 2 हजार से अधिक रही जहां भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। हालांकि प्रशासनिक व पुलिसिया व्यवस्था काफी मुश्तैद रही। सिरकोनी संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के हुसेनाबाद देहात से राजकुमारी ने अपने प्रस्ताव कुंवर नरायन और श्रीमती बेबी उर्फ आशा ने अपने प्रस्ताव साहब लाल के साथ ब्लाक परिसर में पहुंचकर आरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी धर्मेन्द्र चौहान, बृजेश सिंह चौहान, मो. अकरम, पिण्टू, भानु चन्द्र, राजू, जय नारायण, प्रमोद चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

