दूसरे दिन भी चर्चा का विषय बना बिजली कर्मचारी संघ का महासम्मेलन
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_305.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ (एटक) का 46वां राज्य महासम्मेलन दूसरे दिन भी चर्चा का विषय बना रहा जो कामरेड रामनाथ यादव, ओपी तेवतिया, वीके अवस्थी, एसके सारस्वत व विनोद भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की कार्यवाही का. सदरूद्दीन मुख्य महामंत्री उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ एवं राष्ट्रीय सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दो वर्षों की सांगठनिक एवं कार्य रिपोर्ट सदन में पेश करने से प्रारम्भ हुई। इस दौरान उन्होंने मांग किया कि रोडवेज एवं निकाय विभाग की तरह बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को भी सीधे विभाग द्वारा वेतन भुगतान किया जाय। इसी क्रम में कर्मचारी नेता अजय कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर जो भी आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा, हम कंधे से कंधे मिलाकर आंदोलन को आगे बढ़ायेंगे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष व स्वागत समिति के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र राय, जवाहर लाल विश्वकर्मा, अजय सिंह, कन्हई लाल, सूर्यदेव पाण्डेय, रजनीकान्त पाण्डेय, केशर सिंह, सुरेन्द्र पाल, रवि कुमार, कामरेड जय प्रकाश सिंह, सुभाष कुशवाहा, विजय प्रताप सिंह एडवोकेट, अश्वनी श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, हेमंत श्रीवास्तव, चन्दन राम, चन्द्रशेखर, अशोक मौर्य, मो. सलीम, प्रेम श्रीवास्तव, मुक्तेश श्रीवास्तव, संतराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

