इमाम बारगाह में आयोजित हुई मजलिस
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_347.html
जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार के इमाम बारगाह दलेल खां में तहसीन अब्बास, सोनी व शकील अहमद द्वारा मजलिस आयोजित हुई जहां सै. मो. हसन अध्यक्ष अजादारी काउन्सिल ने हजरत मोहम्मद के परिवार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस दौर में अहैलेबैत की शिक्षाओं का अनुसरण करके ही समाज का कल्याण हो सकता है। इस दौरान डा. एबाद अली व उनके हमनवां ने सोजखानी किया जिसके बाद अंजुमन कौसरिया रिजवी खां ने नौहाखानी किया। इस अवसर पर नजमुल हसन नजमी, जमीर हसन, एएम डेजी, तालिब रजा, असलम नकवी, इरशाद हुसैन जैदी,, जफरूल हसन जैदी, मासूम हुसैन, मुमताज हैदर, एमएम हीरा, ओपी राव, परवेज हसन, समीर, बेलाल अहमद जानी रहे। अन्त में अन्त में तहसीन अब्बास ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किय

