भोजपुरी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ की शाही किले में हुई शूटिंग
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_954.html
जौनपुर। भोजपुरी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ की शूटिंग बुधवार को शाही किले में हुई जिसका शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने नारियल फोड़ करके किया। इस मौके पर अपने फिल्मी कैरियर पहली फिल्म बना रहे डायरेक्टर इश्तेयाक शेख ने बताया कि हीरो खेसारी लाल यादव एवं हीरोइन स्वीटी छाबड़ा हैं जबकि सहयोगी में अवधेश मिश्र, बृजेश त्रिपाठी, राजन मोदी, संजय वर्मा, अयाज खान हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक सच्ची प्रेम कहानी पर फिल्मायी जा रही है। श्री शेख ने बताया कि वह आजमगढ़ के निवासी हैं तथा उनके पिता असलम शेख भोजपुरी फिल्म के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर हैं। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने कहा कि जौनपुर में इस पूरे प्रोडक्शन का स्वागत है। फिल्म में उपरोक्त के अलावा जौनपुर के कोरियोग्राफर सलमान शेख, नजर अब्बास आजमी, सलीम बाबर सागर, अभय राय भी फिल्म में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर राहुल कपूर, पप्पू खन्ना, रिक्की गुप्ता, असलम शेख के अलावा सोमेश्वर केसरवानी, श्रवण जायसवाल, देवल मोदी, असहद खान, केके जायसवाल, दीपक सिंह माण्टो, दीपचन्द, विशाल उपस्थित रहे।
