जयकारों से गुंजायमान रहे पूजा-पंडाल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_598.html
जौनपुर। लक्ष्मी पूजा पंडालों में मंगलवार को दर्शन-पूजन करने वालों की भीड़
बढ़ गई है। सायंकाल आरती के समय जब मां का जयकारा लगा तो पूरा वातावरण
धर्ममय हो गया। इस मौके पर विद्युत झालरों की सजावट से पंडाल खिल उठे हैं।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा गाए जा रहे भक्तिमय गीत से पूरा वातावरण ही
देवीमय हो गया है।

