खूब भाया रंग-बिरंगा अनार, राकेट बेमिसाल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_696.html
जौनपुर। दीपावली पर्व पर बुधवार को बच्चों व युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की।
खुशियों के त्यौहार में सभी ने रात भर पटाखे फोड़े। लोगों ने ज्यादातर
रोशनी वाले आइटम अनार, फुलझड़ी व चरखी का आनंद उठाया।
दीपावली पर्व पर लोग अपनी खुशियों को पटाखा छुड़ाकर मनाते हैं। इसके लिए
बच्चे परिवार के सदस्यों के साथ पहले से ही पटाखा इत्यादि खरीदकर तैयारियों
में लग जाते हैं। शाम होते ही लोगों ने घरों की आकर्षक ढंग से सजावट किया उसके बाद पूजा करने बाद पटाखे फोड़े।

