संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_360.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में बुधवार की
सुबह घर से एक किलोमीटर दूर खेत में गांव के ही एक अधेड़ की लाश पाई गई।
शरीर और चेहरे पर कई जगह चोट के निशान थे। इस वजह से मामला संदिग्ध प्रतीत
हो रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है।
मीरापुर गांव निवासी हरेंद्र गौतम (40) मंगलवार की दोपहर साइकिल से निकला
और देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने सोचा कि प्रधानी का चुनाव चल रहा है उसी में व्यस्त होगा ।

