पंचायत चुनाव में सपा नेताओ को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने हराया : अखिलेश यादव
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_619.html
जौनपुर। आज सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जौनपुर में उत्तर प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव के घर तरहटी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये हुए थे। डीजीपी के परिवार वालो की खुशियों में शामिल होने के बाद पत्रकारो से बातचीत किया। पत्रकार वार्ता में सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में जहां सपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रत्याशियों को हराया वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने ही सपा के नेताओ को हराकर चुनाव जीता है। उन्होने अपने क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे मंत्री के परिवार को समाजवादी पार्टी का ही कार्यकर्ता ने हराया है।
अखिलेश यादव ने तमिलनाडू में भारी बारिश के चलते हुई मौते और पेरिस में आतंकवादी हमले पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए घोर निन्दा किया। उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 में गठबंधन पर पुछे गये सवाल पर गोलमाल जवाब दिया। इस दरम्यान मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का मीडिया के सामने बखान किया। जौनपुर में बन रहे मेडिकल कालेज की शुरूआत 2017 चुनाव से पहले होने का दावा किया साथ जिले को बी श्रेणी में शामिल होने का आश्वासन भी दिया।
प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को जल्द ही 14 से 22 धण्टे बिजली देने को व्यवस्था की जा रही है जिसमें उन्होने ग्रामीण को 14 से 16 धण्टे तथा शहरी इलाकों को 20 धण्टे से 22 धण्टे तक विधुत आपूर्ति कराने का वादा किया उक्त बाते उन्होने मुॅगरा बादशाहपुर के गाॅव तरहठी में डी0 जी0 पी0 जगमोहन यादव के यहाॅ मांगलिक कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होने दिलदहलाने वाली पेरिस की धटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा ऐसी हदय विदारक धटना जिसमें निर्मम हत्या आंतकियो द्वारा निर्दोषों की हत्या की गयी है निन्दनीय है और जो बनारस में पेरिस महिला के उपर तेजाब फेंका गया है वह मानवता को शर्मसार कर दिया ऐसे धृणित कार्य की चतुर्दिक निन्दा होनी चाहिए आगे उन्होने मुॅगरा बादशाहपुर जंधई सम्पर्क मार्ग की मरम्मत के लिए अबले बजट में सम्मिलित करने का वादा उकनी में 132 के वी0 ए के विधुत पावर प्लाण्ट को यथा शीध्र प्रारम्भ करवाने के लिए डी0 को निर्देशित किया आगे उन्होने बिहार में पार्टी करारी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा यह चुनाव साम्प्रदायिक ताकतो को शिस्कत कराने की लडाई थी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के प्रश्न में कहा जरूरत पडी तो पार्टी साम्प्रदायिक पार्टी को सत्ता में रोकने के लिए गठबंधन किया जा सकता है उन्होने अन्त में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं को विन्दुवार गिनाया प्रदेश की खुशहाली के लिए लाखों योजनाएॅं चलायी गयी है पीडित लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर समस्याओ से निजात दिलाने की गुहार लगायी
अखिलेश यादव ने तमिलनाडू में भारी बारिश के चलते हुई मौते और पेरिस में आतंकवादी हमले पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए घोर निन्दा किया। उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 में गठबंधन पर पुछे गये सवाल पर गोलमाल जवाब दिया। इस दरम्यान मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का मीडिया के सामने बखान किया। जौनपुर में बन रहे मेडिकल कालेज की शुरूआत 2017 चुनाव से पहले होने का दावा किया साथ जिले को बी श्रेणी में शामिल होने का आश्वासन भी दिया।
प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को जल्द ही 14 से 22 धण्टे बिजली देने को व्यवस्था की जा रही है जिसमें उन्होने ग्रामीण को 14 से 16 धण्टे तथा शहरी इलाकों को 20 धण्टे से 22 धण्टे तक विधुत आपूर्ति कराने का वादा किया उक्त बाते उन्होने मुॅगरा बादशाहपुर के गाॅव तरहठी में डी0 जी0 पी0 जगमोहन यादव के यहाॅ मांगलिक कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होने दिलदहलाने वाली पेरिस की धटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा ऐसी हदय विदारक धटना जिसमें निर्मम हत्या आंतकियो द्वारा निर्दोषों की हत्या की गयी है निन्दनीय है और जो बनारस में पेरिस महिला के उपर तेजाब फेंका गया है वह मानवता को शर्मसार कर दिया ऐसे धृणित कार्य की चतुर्दिक निन्दा होनी चाहिए आगे उन्होने मुॅगरा बादशाहपुर जंधई सम्पर्क मार्ग की मरम्मत के लिए अबले बजट में सम्मिलित करने का वादा उकनी में 132 के वी0 ए के विधुत पावर प्लाण्ट को यथा शीध्र प्रारम्भ करवाने के लिए डी0 को निर्देशित किया आगे उन्होने बिहार में पार्टी करारी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा यह चुनाव साम्प्रदायिक ताकतो को शिस्कत कराने की लडाई थी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के प्रश्न में कहा जरूरत पडी तो पार्टी साम्प्रदायिक पार्टी को सत्ता में रोकने के लिए गठबंधन किया जा सकता है उन्होने अन्त में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं को विन्दुवार गिनाया प्रदेश की खुशहाली के लिए लाखों योजनाएॅं चलायी गयी है पीडित लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर समस्याओ से निजात दिलाने की गुहार लगायी