सिल्ट सफाई को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_644.html
जौनपुर। मनरेगा योजनान्तर्गत जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में माइनरों/अल्पिकाओं की सिल्ट सफाई के सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड (नोडल) एसके सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खण्ड-36 पीपी चैधरी, सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारियों एवं विकास खण्डों के समस्त कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सफाई के सम्बन्ध में समस्त कार्यक्रम अधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि आज तक कुल 134 नहरों के कुल 204 किमी लम्बाई के सापेक्ष 126 ग्राम पंचायतों में वर्क आईडी जनरेट कर दी गयी है। कुल 1251 श्रमिकों द्वारा नहरों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि विकास खण्डों को पूर्व से आवंटित 134 अल्पिकाओं के 332.12 किमी. की लम्बाई के लक्ष्य के अतिरिक्त सिंचाई विभाग के सिल्ट सफाई के द्वितीय किश्त के अन्तर्गत स्वीकृत 120 अल्पिकाओं के 264.54 किमी. की लम्बाई पर भी विकास खण्डों को मनरेगा योजनान्तर्गत सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाना है। कार्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं उक्त समस्त अल्पिकाओं पर सिल्ट सफाई का कार्य 27 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड (नोडल) को यह निर्देशित किया गया कि अल्पिकाओं पर सिल्ट सफाई के कार्य का प्राक्कलन तैयार कराकर विकास खण्डों को तत्काल उपलब्ध करा दिया जाय। साथ ही यह भी निर्देश हुआ कि उक्त कार्य की समीक्षा रिपोर्ट से प्रतिदिन उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी को अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विकास खण्ड के समस्त अल्पिकाओं में मनरेगा मजदूरों द्वारा सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाय। निरीक्षण में कार्य न पायें जाने पर कार्यवाही की जायेंगी।

