भाविप का भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_670.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ का आयोजन हुआ जिसमें दो दर्जन से अधिक विद्यालय के 5 सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। नगर के सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में आयोजित प्रतियोगिता में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्र पर लोकेश कुमार, शरद पटेल, विक्रम गुप्त, अतुल जायसवाल आदि ने माल्यार्पण करके राष्ट्रीय गीत गाया जिसके बाद फ्रांस की ेघटना पर मौन रखा। परीक्षा में भारत से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये। परीक्षा दो वर्ग (कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग) में प्रातः 6 से 8 और 9 से 12 बजे तक चली। संस्थाध्यक्ष विक्रम गुप्त की अध्यक्षता में हुई परीक्षा प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरि व अमित श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न करायी गयी। इस अवसर पर महेन्द्र चैधरी, जितेन्द्र गुप्ता, सत्येन्द्र अग्रहरि, मायाशंकर श्रीवास्तव, यूपी सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, अतुल कुमार, भृगुनाथ पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।