सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के दर्जनों बच्चे किये गये पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_925.html
जौनपुर। बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये बच्चों को मुख्य अतिथि समाजसेवी सर्वेश सिंह ने पुरस्कृत किया। विजन कोचिंग सेण्टर के संस्थापक ब्रह्मदेव व उनके सहयोगी अजय विक्रम सिंह, संदीप, प्रभात यादव, बीनू मौर्या, रूपेश कुमार, शिवबचन मौर्य, प्रवीण दूबे, प्रमोद पाल द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराया गया। कक्षा 6 के अमन पाल, निखिल, अंशू, कक्षा 7 के अरमान अहमद, यशस्वी शुक्ला, उज्जैनी जायसवाल, हर्षिता मिश्रा, कक्षा 8 के नजराना, अनुज प्रजापति, हर्षिता यादव, कक्षा 9 के रूबी बानो, साहिल निषाद, संजीव शुक्ला, कक्षा 10 के विशाल कुमार, रूखसार बानो, निलेश कुमार, आदर्श मिश्रा, कंचन यादव, प्रतिभा सिंह, कक्षा 11 के अतुल यादव, ऋतिक पाण्डेय, अनुज कुमार, अजय यादव और कक्षा 12 के कांजल सिंह, वैशाली, उमाकांत तिवारी, नेहा साहू पुरस्कृत किये गये हैं। इस अवसर पर कोचिंग के संस्थापक, संरक्षक सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।