महराजगंज के एक और सर्राफा व्यापारी से बदमाशो ने मांगा दस लाख रूपये गुण्डा टैक्स

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार के एक और आभूषण व्यापारी से अज्ञात बदमाशो ने दस लाख रूपये रंगदारी मांगी है। मुहमांगी कीमत न मिलने पर उसे पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दिया है। बदमाशो द्वारा रंगदारी मांगे जाने से व्यापारी का परिवार दहशत में आ गया है साथ ही इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है। मालूम हो कि इस बाजार एक अन्य व्यापारी से बदमाशो ने मोबाईल फोन पर पांच लाख रूपये रंगदारी मांग चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज बाजार के निवासी सर्राफा व्यापारी विरेन्द्र सेठ के मोबाईल फोन पर कल रात अज्ञात बदमाशो ने दस लाख रूपये रंगदारी मांगी थी और 24 घंटे के भीतर रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दिया। व्यापारी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे दिया। आज शाम करीब चार बजे फिर अज्ञात बदमाश ने व्यापारी के मोबाईल पर फोन करके धमकी दिया कि यदि चार घंटे के भीतर मांगी गयी रंगदारी नही दिया तो जान से मार दिया जायेगा। दुबारा बदमाश का फोन आते ही उसके पूरे परिवार में दहशत का माहौल कायम हो गया और पूरे बाजार के व्यापारी दहशत में आ गये है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलास में जुट गयी है।



Related

news 1245848469334320874

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item