दबंगो ने बारातियो को जमकर पीटा, तोड़ा जीप का शीशा ,पुलिस नही कर रही है कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_755.html
मिली जानकारी अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव का निवासी रमेश यादव सोमवार की शाम पूरा देमू गांव से अपनी मार्शल जीप से बारात लेकर बदलापुर थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव जा रहा था। रास्ते में लेधुका बाजार के पास एक युवक शराब नशे में धुत होकर जीप को रोक लिया। उसने ड्राईबर रमेश को गाली देते हुए कहा कि लाईट क्यो जलाकर गाड़ी चला रहे हो। रमेश ने जब उसका विरोध किया तो वह उसे मारने पीटने लगा जब बाराती रमेश को बचाने के लिए आगे आये तो दबंग और उसके चार साथी सभी को लाठी डण्डे से जमकर पिटा और जीप का शीशा तोड़ दिया। रमेश का आरोप है कि हम लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को फोन द्वारा दिया इसके बाद भी कोई सिपाही मौके पर नही पहुंचा आज सूबह हम लोग थाने पर जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दिया इसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करना तो दूर की बात हमारी एफआईआर तक नही लिख रही है।

