दबंगो ने बारातियो को जमकर पीटा, तोड़ा जीप का शीशा ,पुलिस नही कर रही है कार्यवाही

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के लेधुका बाजार के पास बीती रात शराब के नशे में धुत दबंगो ने बरातियो को जमकर मारापीटा और मार्शल जीप का शीशा तोड़ डाला। पीडि़तो ने बदलापुर थाने पर जाकर लिखित शिकायत किया लेकिन पुलिस कार्यवाही करने से इंकार कर रही है। जिसके चलते पीडि़तो में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
मिली जानकारी अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव का निवासी रमेश यादव सोमवार की शाम पूरा देमू गांव से अपनी मार्शल जीप से बारात लेकर बदलापुर थाना क्षेत्र के  मेढ़ा गांव जा रहा था। रास्ते में लेधुका बाजार के पास एक युवक शराब नशे में धुत होकर जीप को रोक लिया। उसने ड्राईबर रमेश को गाली देते हुए कहा कि लाईट क्यो जलाकर गाड़ी चला रहे हो। रमेश ने जब उसका विरोध किया तो वह उसे मारने पीटने लगा जब बाराती रमेश को बचाने के लिए आगे आये तो दबंग और उसके चार साथी सभी को लाठी डण्डे से जमकर पिटा और जीप का शीशा तोड़ दिया। रमेश का आरोप है कि हम लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को फोन द्वारा दिया इसके बाद भी कोई सिपाही मौके पर नही पहुंचा आज सूबह हम लोग थाने पर जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दिया इसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करना तो दूर की बात हमारी एफआईआर तक नही लिख रही है।



Related

news 6396307987818031995

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item