बुधवार को जौनपुर आ रहे है शिवपाल यादव
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_791.html
जौनपुर। मंत्री लोक निर्माण, सिचाई एवं जल संसाधन,
सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा
प्रबन्धन विभाग उ0प्र0शासन शिवपाल सिंह यादव 25 नवम्बर 2015 को सुबह 10 बजे
अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10ः45 बजे हेलीपैड
ग्राम बम्मावन थानागद्दी केराकत जौनपुर पहंुच कर ग्राम बम्मावन में प्रमोद
कुमार सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगे तथा मा0 मंत्री जी
आवश्यकतानुसार विभागीय कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेगे। वहां से कार
द्वारा 11ः15 बजे प्रस्थानकर 11ः25 बजे ग्राम तिसिया थानागद्दी केराकत
जौनपुर पहंुचकर आर0बी0शुक्ला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगे
तथा 11ः45 बजे वहां से प्रस्थानकर हेलीपैड बम्मावन पहुंचकर 12 बजे
हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगे।

