पट्टीदारों की पिटाई से तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_874.html
खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र के लतीफपुर गांव में बुधवार को ट्रैक्टर ले जाते
समय पहिया से उपली कुचल जाने की शिकायत पर पट्टीदारों ने एक ही परिवार के
तीन लोगों को पीटकर घायल कर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी ले गयी।जहां गम्भीर रूप से घायल एक महिला
को डाक्टर ने जौनपुर रेफर कर दिया।
गांव के कमलाप्रसाद के पट्टीदार के खेत की जुताई करने जाते समय ट्रैक्टर कमला के उपली पर चला गया।उसने जब इसकी शिकायत किया तो पट्टीदारों ने कमला प्रसाद(25) पत्नी गीता(22) और मां जानकी(60) को लाठी-डण्डे से पिटाई कर दी।जिसमें जानकी को गम्भीर चोटें आयी है।पुलिस मारपीट का कारण पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद और ट्रैक्टर में साझेदारी बता रही है।
गांव के कमलाप्रसाद के पट्टीदार के खेत की जुताई करने जाते समय ट्रैक्टर कमला के उपली पर चला गया।उसने जब इसकी शिकायत किया तो पट्टीदारों ने कमला प्रसाद(25) पत्नी गीता(22) और मां जानकी(60) को लाठी-डण्डे से पिटाई कर दी।जिसमें जानकी को गम्भीर चोटें आयी है।पुलिस मारपीट का कारण पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद और ट्रैक्टर में साझेदारी बता रही है।

