पेड़ से टकरायी स्कूल वैन दो छात्र घायल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_265.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के तेजीबाजार के पास अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में एक मासूम छात्र का पैर टूट गया दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया है। परिवार वाले दोनो को जौनपुर नगर के निजी चिकित्सालय के पास ले गये जिसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए इलाहाबाद रेफर कर दिया है। वहां पर एक प्राईवेट हास्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सूबह सात बजे संत रामप्रसाद पब्लिक स्कूल खुंशापुर की एक वैन तेजीबाजार के अनिल गुप्ता के दो पुत्र पीयूष गुप्ता और यश गुप्ता को लेकर अन्य छात्रो को लेने के लिए तेजगाति से उसरा बाजार तरफ चला इसी बीच अनियंत्रित होकर स्कूल वैन एक पेड़ से टकरा गयी। बच्चो की चिखपुकार सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचकर दोनो को बच्चो को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना मिलते ही बच्चो के मां बाप मौके पर पहुंचकर दोनो को जौनपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गये जिसमें यश की हालत नाजुक देखते हुए इलाहाबाद रेफर कर दिया। उधर स्कूल प्रबंधक बच्चो का इलाज विद्यालय फण्ड से कराने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सूबह सात बजे संत रामप्रसाद पब्लिक स्कूल खुंशापुर की एक वैन तेजीबाजार के अनिल गुप्ता के दो पुत्र पीयूष गुप्ता और यश गुप्ता को लेकर अन्य छात्रो को लेने के लिए तेजगाति से उसरा बाजार तरफ चला इसी बीच अनियंत्रित होकर स्कूल वैन एक पेड़ से टकरा गयी। बच्चो की चिखपुकार सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचकर दोनो को बच्चो को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना मिलते ही बच्चो के मां बाप मौके पर पहुंचकर दोनो को जौनपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गये जिसमें यश की हालत नाजुक देखते हुए इलाहाबाद रेफर कर दिया। उधर स्कूल प्रबंधक बच्चो का इलाज विद्यालय फण्ड से कराने का आश्वासन दिया है।
