लायंस क्लब ने लगाया निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर

जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा विश्व डायबिटीज दिवस पर निःशुल्क जांच व जागरूकता परामर्श दिविस का आयोजन हुआ जहां 218 लोगों की शूगर की जांच कर नियंत्रण के लिये उपचार बताया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शूगर के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुये उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा बराबर जांच व जागरूकता शिविर लगाये जाते हैं। शिविर में हृदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ ने बताया कि दाल चीनी को रात भर भिगो कर सुबह उसका पानी पीने से शूगर और कोलेस्ट्राल दोनों कम होता है। 2 चम्मच सिरका खाने के पहले से शूगर और कोलेस्ट्राल कम होता है। खीरा, पालक और ग्रीन टी के साथ नीबू लेने और ओट्स व लहसून खाने से शूगर कम होता है। मेथी, करैला, जामुन व कैब खाने से शूगर कम होता है। इस अवसरपर सै. मो. मुस्तफा, अमित पाण्डेय, डा. शिवानन्द अग्रहरि, महेन्द्रनाथ सेठ, अशोक मौर्य, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, राम प्रताप राय, सुभाष यादव, महेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2795070419413212361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item