बाल दिवस पर जिला प्राधिकरण ने आयोजित की गोष्ठी

 
    जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक के निर्देशन में बाल दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां अध्यक्षता करते हुये प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय राधेश्याम यादव ने बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत पे्रम था। इसी से उन्हें चाचा नेहरू कहा जाता है। इसी क्रम में संधिकर्ता डा. दिलीप सिंह ने कहा कि बाल दिवस की सार्थकता तभी है जब शोषित, पीडि़त व कुपोषित बच्चों को सारी सुविधाएं दी जायं और वे पढ़-लिखकर देश की धरोहर बनें। अतिरिक्त जिला जज प्रथम नसीर अहमद ने बाल दिवस पर चर्चा करते हुये बताया कि बच्चे देश की अमूल्य धरोहर हैं। इस अवसर पर रामजी मौर्य, आनन्द मौर्य, राजेश यादव, पद्मा सिंह, अवधेश कुमार, चन्दन मौर्य, सुनील मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. दिलीप सिंह ने किया।



Related

religion 6181881154585477019

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item