देव दीपावली पर सजाये गये शीतला धाम सहित गोमती के घाट

    जौनपुर। देवी/देवताओं के स्वागत स्वरूप माना जाने वाला देव दीपावली बुधवार को परम्परागत तरीके से मनायी गयी। जनपद के सभी नदी, पोखरे, तालाब, सरोवर, मंदिर आदि को दीपमालाओं से सजाया गया जहां लोगों ने आरती उतारने के साथ रीति-रिवाज से पूजा-पाठ किया। देव दीपावली पर नदियों के तट पर स्थित गोपी घाट, सूरज घाट, गोकुल घाट, हनुमान घाट, गूलर घाट, विसर्जन घाट, पांचो शिवाला घाट, अचला घाट का स्वरूप बदला रहा। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम सहित मंदिर के पीछे सरोवर को विद्युत झालरों के अलावा दीपों से सजाया गया था। सरोवर की सीढि़यों व चहारदीवारी के अलावा घरों पर दीपक लगाये गये थे। देव दीपावली देखने वाले लोगों ने मां शीतला का दर्शन-पूजन कर मन्नत भी मांगा। शीतला चैकियां धाम का भव्य श्रृंगार से सजाया गया था जहां सूरज की रोशनी ज्यों-ज्यों कम होती जा रही थी, त्यों-त्यों मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से आलोकित होने लगी। पण्डों द्वारा घण्टेदृघडि़यालों के साथ की गयी आरती से भक्त भावदृविभोर हुये। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।
मां अचला देवी घाट सिपाह पर 2100 दीपों की श्रृंखला प्रज्ज्वलित हुई जहां रंगोली सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। न्यू कादम्बरी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्कार भारती के रंगोली प्रतियोगिता में 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसके निर्णायक रविकांत जायसवाल, कु. तूरिया, श्रीमती सुषमा गुप्ता रहीं। निर्णय के अनुसार ज्योति प्रथम, अंजली द्वितीय व दिव्या व अंजली संयुक्त रूप से तृतीय आयीं। इस दौरान नौका विहार का भी लोगों ने आनन्द उठाया। शाम को घाट को दीपों से सजाया गया जो बड़ा मनोरम लग रहा था। कार्यक्रम की अगली कड़ी में पंकज यादव, राहुल तिवारी, अंकित यादव ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। साथ ही माडर्न डांस एकेडमी के रवि यादव सहित साथी कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। अन्त में आतिशबाजी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन दिनेश टण्डन, विशिष्ट अतिथि राकेश साहू, राम भरत यादव, राजेश किशोर, शैलेश यादव, लल्लन गुप्ता, सचिन गुप्ता, गौतम यादव, प्रदीप यादव, शुभम श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, बृजेश यादव, विशाल यादव, उत्तम यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

religion 7250748665360232353

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item